Digital Bal Mela: Political Ups And Downs Will Be Discussed Along With – डिजिटल बाल मेला: पर्यटन के साथ ही राजनीतिक उतार-चढ़ाव पर होगी चर्चा

बच्चों से रूबरू होंगे कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी और छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी

जयपुर। फ्यूचर सोसायटी,एलआईसी और आईडीबीआई बैंक की ओर से आयोजित हो रहे डिजिटल बाल मेले में इस सप्ताह तीन सेशन आयोजित होंगे। इसमें 23 सितंबर को ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, 24 सितंबर को पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी और 25 सितंबर को जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी बच्चों से संवाद करेंगे। इस सप्ताह बच्चे मुख्यधारा की राजनीति के साथ ही छात्र राजनीति और पर्यटन को लेकर अतिथियों से संवाद करेंगे। गौरतलब है कि बाल मेले के दूसरे सीजन की शुरुआत करते हुए 15 जून को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि इस बार बच्चे बच्चों की सरकार कैसी हो? विषय पर चर्चा करें। उन्होंने बच्चों से वादा किया था कि बाल दिवस पर 14 नवंबर को एक दिन का विशेष सत्र राजस्थान विधानसभा में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र को लेकर डिजिटल बाल मेले ने तैयारियां शुरू कर दी है। अब तक विभिन्न प्लेटफॉर्म पर डिजिटल बाल मेले से करीब 48 लाख लोग जुड़ चुके हैं।