लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ प्रियांश आर्या को स्लेज करने पर चर्चा में दिग्वेश राठी

Last Updated:April 01, 2025, 22:06 IST
पंजाब किंग्स की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो प्रियांश आर्या जल्दी आउट हो गए. उनका विकेट दिग्वेश राठी ने लिया. दिग्वेश ने विकेट लेने के बाद प्रियांश को स्लेज किया.
दिग्वेश ने प्रियांश को किया स्लेज.
हाइलाइट्स
दिग्वेश ने प्रियांश को आउट कर स्लेज किया.प्रियांश ने बिना प्रतिक्रिया दिए पवेलियन लौटे.दिग्वेश 2025 आईपीएल नीलामी में 30 लाख में खरीदे गए.
नई दिल्ली. पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स ने ठीक-ठाक बल्लेबाजी करते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया. अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लेकर लखनऊ को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. जब चेज करने के लिए पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो प्रियांश आर्या जल्दी आउट हो गए. उनका विकेट दिग्वेश राठी ने लिया. दिग्वेश ने विकेट लेने के बाद प्रियांश को स्लेज किया.
जब तीसरे ओवर में दिग्वेश ने उन्हें आउट किया तो उसके बाद प्रियांश पवेलियन की तरफ लौटने लगे. लेकिन इस दौरान दिग्वेश उनकी तरफ भागकर आए और उनको पढ़ने लिखने जैसा कुछ इशारा दिया. ऐसा जैसे कि वह उन्हें कह रहे हो कि पढ़ लिख के आया करो. उन्होंने उनसे कंधे से कंधा भी लड़ाया. हालांकि, प्रियांश चलते बने और उन्होंने इसका कोई रिप्लाई नहीं दिया.
पति खूंखार गेंदबाज, वाइफ ऑस्ट्रेलिया की सोशल वर्कर, उम्र में 17 साल का अंतर, खूबसूरत है ये जोड़ी
DIGVESH RATHI DROPS AN ABSOLUTE BANGER CELEBRATION.pic.twitter.com/kJWRa0xWtM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025