राजस्थान के इस बच्चे की जान बचाने के लिए आगे आए एक्टर सोनू सूद, कर डाली ये ‘भावुक’ अपील | Actor Sonu Sood emotional appeal to save the life of this child hridyansh from Rajasthan

भरतपुर आईजी राहुल प्रकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर सोनू सूद का वीडियो पोस्ट किया है। इसमें सोनू सूद कह रहे कि मैं एक अपील करना चाहता हूं, हम सब ने मिलकर अब तक बहुत सारे बच्चों की जान बचाई है। इसमें जो भी छोटी-छोटी मदद हो पाई वो आपने ही की है। लेकिन आज हृदयांश को अपने माता-पिता को सही सलामत पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए हृदयांश के लिए छोटा सा योगदान होगा वो जान बचाने के लिए बहुत बड़ा होगा। आप सबसे अपील है कि छोटी-छोटी मदद करें और हृदयांश को एक नया जीवन दे। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
Thanks
Mr Soun Sood.
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/31roqUPArq
— Rahul Prakash, IPS (@rahulprakashIPS) March 6, 2024
हृदयांश के इलाज़ के लिये लगभग १ करोड़ से ज़्यादा की राशि प्राप्त हो गई है।
ज़रूरत 17 करोड़ के लगभग की और होगी, समय मात्र दो महीने शेष हैं।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 pic.twitter.com/Iz9omro306— Rahul Prakash, IPS (@rahulprakashIPS) March 2, 2024
सहयोग की अपील
धौलपुर पुलिस अधीक्षक ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर के परिवार ने मदद की मुहिम चलाई है। उधर, पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी हृदयांश के अकाउंट में राशि डोनेट कर रहे हैं। एसपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा 22 महीने के बच्चे हृदयांश की जान बचाने के लिए सामर्थ के मुताबिक लोग सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक संस्था और भामाशाहों से भी सहयोग करने की अपील की है।