Entertainment
सनी देओल संग बहक गए थे डिंपल कपाड़िया के कदम, इस एक्ट्रेस ने लगाई थी मुहर, खुलासे से मचा था बवाल
01
नई दिल्ली. बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनकी रिश्तों में उथल पुथल हुई. कोई आगे बढॉ गया, तो किसी ने अपने कदमों के पीछे हटा लिया. मायानगरी में रिश्ते बनते हैं, टूटते हैं, कभी कभी जुड़ते हैं, कई बार बिखर जाते हैं. कुछ रिश्ते बिखरने के बावजूद जीवन भर साथ-साथ चलते रहते हैं. बॉलीवुड के दो नामी सेलेब्स, दोनों शादीशुदा लेकिन प्यार में ऐसे गिरफ्त हुए कि 80-90 के दशक में उनके मैरिटल अफेयर्स के किस्से सुर्खियों में रहे. ये दो सेलेब्स कोई कोई नहीं बल्कि सनी देओल और डिंपल कपाड़िया हैं.