डिंपल हत्याकांड: कांग्रेस सांसदों और विधायकों ने उठाई CBI जांच की मांग, मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का मिला समर्थन
करौली. करौली जिले के हिंडौन इलाके में बीते मई माह में हुआ डिंपल मीणा हत्याकांड फिर से तूल पकड़ता जा रहा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच की मांग जोर पकड़ने लग गई है. भजनलाल सरकार के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का कहना है कि वैसे तो राजस्थान पुलिस की जांच संतोषप्रद है. लेकिन अगर समाज के मन में कोई संशय है और वह इसकी उच्च स्तरीय जांच चाहता है तो मैं उनके साथ हूं. इस मसले को लेकर कांग्रेस के सांसदों और विधायकों ने किरोड़ीलाल मीणा से जयपुर में मुलाकात की.
टोंक-सवाई माधोपुर कांग्रेस सांसद पूर्व डीजीपी हरीश मीना और करौली-धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव समेत गंगापुर विधायक रामकेश मीना, हिंडौन विधायक अनिता जाटव, टोडाभीम विधायक घनश्याम मेहर, बामनवास विधायक इंद्रा मीना और राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीना सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने मंत्री किरोड़ीलाल के आवास पर पहुंचकर इस मसले पर बिन्दुवार चर्चा की.
समाज में किसी तरह का कोई शक सुबहा नहीं रहेइस चर्चा के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि समाज के सभी सांसद और विधायकों ने निर्णय लिया है कि इस केस की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. पूरे प्रकरण को लेकर समाज में किसी तरह का कोई शक सुबहा नहीं रहे. सभी बातें खुलकर सबके आए इसके लिए समाज और जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए. यह पूरा मसला सीएम के समक्ष रखा जाना चाहिए. जल्द ही इस मामले में सीएम से मुलाकात की जाएगी और उनके सामने यह मांग रखी जाएगी.
समाज के मुखिया के नाते मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से की मुलाकातकांग्रेस विधायक रामकेश मीना ने कहा कि समाज के मुखिया के नाते मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की है. पुलिस जांच को लेकर समाज पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. उसमें कई तरह के संदेह सामने आए हैं. लिहाजा हमने किरोड़ीलाल मीणा से आग्रह किया है कि वे इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाएं ताकि समाज किसी तरह का कोई भ्रम नहीं रहे. पूरे मामले का परिणाम निष्पक्ष रूप से सामने आना चाहिए.
पुलिस जांच में सामने आया डिंपल को जहर दिया गया थाडिंपल मीणा केस की जांच में जुटी पुलिस ने इस मामले में पहले खुलासा किया था कि डिंपल को इलाज के दौरान उसके परिजनों ने जहर दे दिया था. इसके कारण उसकी मौत हो गई थी. डिंपल घरेलू विवाद के चलते घर से लापता हो गई थी. उसके बाद वह पटरियों के पास जली हुई हालत में मिली थी. करीब दस दिन तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
डिंपल के माता पिता ही आरोपी पाए गए थेपहले इस मामले में डिंपल के माता पिता फरियादी बने हुए थे. लेकिन बाद में वे ही आरोपी पाए गए. यह मसला बीते चार महीने से चर्चा में बना हुआ है. इसको लेकर जयपुर शहीद स्मारक पर धरना दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि किरोड़ीलाल मीणा मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन वह अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है.
Tags: Big news, Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 10:21 IST