Discontent: Europe gripped by strikes and protests | असंतोषः हड़तालों और विरोध-प्रदर्शनों की चपेट में पूरा यूरोप
नई दिल्लीPublished: Mar 19, 2023 09:04:41 am
इन दिनों पूरे यूरोप में हड़ताल, प्रदर्शन, धरना, पुलिस से टकराव, आगजनी की तस्वीरें आम हो गई हैं और कमोबेश हर यूरोपीय देश में ये शब्द गूंज रहे हैं। इटली हो या जर्मनी, फ्रांस हो या ब्रिटेन या फिर चेक रिपब्लिक हो या ग्रीस। सारे यूरोप में लोग तमाम असंतोष के कारण सड़कों पर हैं।
,,
इन दिनों पूरे यूरोप में हड़ताल, प्रदर्शन, धरना, पुलिस से टकराव, आगजनी की तस्वीरें आम हो गई हैं और कमोबेश हर यूरोपीय देश में ये शब्द गूंज रहे हैं। फ्रांस में पेंशन रिफॉर्म को लेकर लोग सड़कों पर हैं, जिसके कारण पूरे फ्रांस में तमाम सेवाएं बाधित हो रही हैं। सड़कों पर कचरों के ढेर नजर आ रहे हैं और सुरक्षा बलों तथा आम आदमी के बीच टकराव के दृश्य आम हो गए हैं। ब्रिटेन में नर्स आदि कर्मचारियों के वेतन में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद नेशनल हेल्थ सर्विस का विवाद तो सुलझ गया है लेकिन रेलवे की आरएमटी यूनियन शनिवार से दूसरी बार 24 घंटे की हड़ताल पर चली गई है। साथ ही ब्रिटेन में अब पसपोर्ट स्टॉफ, बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स और हीथ्रो हवाई अड्डे पर सिक्योरिटी गार्ड ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। स्पेन में भी पहले ही एयरपोर्ट कर्मी हड़ताल पर हैं। जर्मनी में भी 4 एयरपोर्ट पर हड़तालों के कारण सैकड़ों फ्लाइट रद्द हो गई हैं। कमोबेश पूरे यूरोप में ऐसे ही हालात हैं। इन सबके मूल में कहीं न कहीं आर्थिक संकट और वेतन बढ़ोतरी की मांग है।