Discussion on nuclear physics, a large number of students were present | नाभिकीय भौतिकी पर हुई चर्चा, बड़ी संख्या में छात्राएं रही मौजूद
जयपुरPublished: Nov 07, 2022 07:48:45 pm
गांधी सर्किल स्थित कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका विषय इन्ट्रोडक्शन टू लिनियर एक्सेलेरेटर एंड करियर एंड प्रोसपेक्ट्स इन भाभा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर था।
नाभिकीय भौतिकी पर हुई चर्चा, बड़ी संख्या में छात्राएं रही मौजूद
जयपुर। गांधी सर्किल स्थित कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय के भौतिक शास्त्र विभाग की ओर से सोमवार को अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका विषय इन्ट्रोडक्शन टू लिनियर एक्सेलेरेटर एंड करियर एंड प्रोसपेक्ट्स इन भाभा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर था। बार्क में सांइटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत सुमित गर्ग ने मुख्य वक्ता के रूप में नाभिकीय भौतिकी का व्याख्यान दिया और रेखीय त्वरक की व्याख्या की। सुमित गर्ग ने बार्क में बीएससी और एमएससी छात्राओं के लिए करियर के अवसर साझा किए। इस कार्यक्रम में बीएससी,एमएससी भौतिक शास्त्र,एमएससी रसायन शास्त्र और एमएससी गणित विषय की कुल 127 छात्राएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का संचालन भौतिकी विभाग की डॉ. मनीषा कुमारी और डॉ. हर्षा शर्मा ने किया। सेशन के बाद छात्राओं ने कहा कि इस व्याख्यान से उन्हें नाभिकीय भौतिकी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली। कार्यक्रम के समापन पर साइंटिफिक ऑफिसर सुमित गर्ग का कॉलेज प्रशासन की ओर से अभिनंदन किया गया एवं छात्राओं ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्बधित खबरे