Rajasthan
Bharatpur gangster kuldeep jaghina murder: cctv footage viral | Kuldeep Jhagina: कुलदीप जघीना हत्याकांड का सीसीटीवी आया सामने, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

जयपुरPublished: Jul 17, 2023 10:48:22 pm
Gangster Kuldeep Jhagina Murder : न पुलिस का डर न कोई चिंता…सिर्फ कुलदीप था निशाना, दो मिनट के अंदर हत्या कर भागे, रोडवेज बस रुकते ही सवारियां भागी, बस के गेट व खिड़कियों में से की फायरिंग, हत्याकांड के छह दिन बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज
जयपुर। गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग सामने आई है। इसमें बदमाश आमोली टोल प्लाजा पर रोडवेज बस के रुकते ही बस के बाहर से ही कुलदीप जघीना पर अंधाधुंध फायरिंग करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं एक महिला भी फायरिंग होते ही बाहर निकली है। इसे भी बदमाशों ने ही बस से बाहर निकाला है। बाकी फुटेज में दिख रहे बदमाश 315 बोर के कट्टे जैसे अवैध हथियार से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।