Distribute Food To The Needy – जरूरतंदों को भोजन वितरित

वन क्षेत्रों में रह रहे पशु पक्षियों को भी बांट रहे फल

शिव सेवा समिति की अनूठी पहल
जयपुर, 18 जून
कोविड (Covid) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सड़क पर गुजर बसर करने वाले आमआदमी परेशान हैं जो वन क्षेत्रों में पशु पक्षी आदि के भोजन का भी ठिकाना नहीं है। इन सभी परेशानियों (Problems) को देखकर जयपुर (jaipur) की एक संस्था शिव सेवा समिति (Shiv seva samiti) के शिवशंकर छीपा (Shiv shankar Chipa) और इनके साथ जुड़े टीम के अन्य लोगों ने मानवता (Huminity) का परिचय देते हुए भूखे को भोजन और प्यासे को पानी देकर अनूठी मिसाल कायम की और सेवा भाव से जुटकर इस कार्य में लगे हैं। संस्था के कार्यकर्ता (Worker) रामनिवास बाग (Ramniwas Bagh) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) पर नियमित 121 जरूरतमंदों (Needy) को भोजन और पशु पक्षियों को हरा चारा, बंदरों को फल आदि खिला रहे हैं। सहयोगी टीम में इनके साथ कैलाश मित्तल,अशोक माहेश्वरी, हरि शंकर खंडेलवाल,लक्ष्मी नारायण कुमावत, विकास खटीक आदि सेवाभावी लोग साथ हैं।