‘आप बेशर्मी से दूसरे का हक..’ ‘जिगरा’ पर सवाल उठाने के बाद करण जौहर पर भड़कीं दिव्या खोसला, किया क्रिप्टिक पोस्ट

नई दिल्ली: एक्ट्रेस दिव्या खोसला और बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर के बीच तनातनी तेज होती जा रही है. दरअसल, दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ पर तंज कसते हुए इसके कलेक्शन को फर्जी बताया था. दिव्या ने आलिया पर अपनी फिल्म की टिकटें खुद ही खरीदने का आरोप लगाया था. धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म पर दिव्या खोसला का कमेंट करण जौहर के साथ उनके टकराव की वजह बन गया है.
दोनों सितारों के बीच रविवार 13 अक्टूबर को आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक-दूसरे का नाम लिए बिना एक-दूसरे पर तंज कसना शुरू कर दिया. करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिव्या खोसला का नाम लिए बिना उन्हें मूर्ख कहा है. उन्होंने लिखा, ‘खामोश रहना ही बेवकूफों को सबसे बेहतरीन जवाब है.’
(फोटो साभार: Instagram@karanjohar)
दिव्या खोसला कुमार ने करण जौहर पर मढ़े आरोपदिव्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवाब दिया, ‘सच्चाई हमेशा इसके खिलाफ खडे़ मूर्खों को भड़का देती है.’ दिव्या ने करण जौहर के पोस्ट का जवाब देते हुए एक अन्य स्टोरी में लिखा, ‘जब आप बेशर्मी से दूसरों की हक की चीज चुराने के आदी हो जाते हैं, तो आप हमेशा चुप ही रहेंगे. आपके पास कोई आवाज नहीं होगा, कोई आधार नहीं होगा.’
(फोटो साभार: Instagram@divyakhossla)
‘जिगरा’ ने पहले दिन कमाए 4.5 करोड़ रुपएमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ ने भारत में पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए थे. हालांकि, दिव्या खोसला कलेक्शन को लेकर किसी भी तरह से आश्वस्त नहीं थीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म के कलेक्शन ‘जिगरा’ के प्रोडक्शन हाउस के इशारे पर बनाए गए हैं, जिसे हिंदी सिनेमा के प्रमुख फिल्म स्टूडियो में से एक माना जाता है.
Tags: Alia Bhatt, Divya Khosla Kumar, Karan johar
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 22:13 IST