Divya khosla kumar and bhushan kumar rumors are fake | दिव्या खोसला और भूषण कुमार की तलाक के अफवाहों के बीच हुआ बड़ा खुलासा

ये है तलाक की बड़ी वजह
ZOOM की रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार की टीम ने दोनों के अलग होने की अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया है। T-Series के स्पोक्सपर्सन ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा है कि दिव्या ने ज्योतिषीय वजह से ऐसा किया है। उन्होंने कहा- ये उनका पर्सनल डिसीजन है और लोगों को उन्हें रिस्पेक्ट करना चाहिए। अपने नाम में एक्स्ट्रा ‘S’ लगाने की बात पर उन्होंने कहा कि ये भी उन्होंने ज्योतिषीय वजह से ही किया है।
Video: सुशांत सिंह राजपूत की भटक रही है आत्मा! बहन ने किया डरावना खुलासा
भूषण और दिव्या के बीच 10 साल का अंतर
दिव्या और भूषण की शादी को कई साल बीत चुके हैं। दोनों के बीच 10 साल का अंतर है। दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर्स में से एक हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म ‘यारियां 2’ (Yaarian 2) में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था। अपनी खूबसूरती के चलते दिव्या अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी को पर्सनल रखती हैं। अभी इसे लेकर दिव्या की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।