DIWALI 2020 JAIPUR MARKETS COLLECTIVE DECORATION – Diwali अजमेरी गेट पर खिला कमल, छोटी चौपड़ पर हवामहल

दिवाली (Diwali) के स्वागत में राजधानी के बाजार सजकर (Collective Decoration) तैयार हो गए है। 1 नवंबर से बाजार जगमग (Jaipur Diwali Collective Decoration) होना शुरू हो जाएंगे। अजमेरी गेट पर शुभता का प्रतीक व लक्ष्मीजी का प्रिय पुष्प कमल खिल गया है। वहीं छोटी चौपड़ पर हवामहल नजर आने लगा है। यहां चांदपोल की ओर 55 फीट चौड़ा व 35 फीट ऊंचा देव दिव्य जहाज तैयार हो रहा है।

Diwali अजमेरी गेट पर खिला कमल, छोटी चौपड़ पर हवामहल
— दिवाली की सामूहिक सजावट
— सिंगापुर थीम पर सज रहा किशनपोल बाजार
जयपुर। दिवाली (Diwali) के स्वागत में राजधानी के बाजार सजकर (Collective Decoration) तैयार हो गए है। 1 नवंबर से बाजार जगमग (Jaipur Diwali Collective Decoration) होना शुरू हो जाएंगे। अजमेरी गेट पर शुभता का प्रतीक व लक्ष्मीजी का प्रिय पुष्प कमल खिल गया है। वहीं छोटी चौपड़ पर हवामहल नजर आने लगा है। यहां चांदपोल की ओर 55 फीट चौड़ा व 35 फीट ऊंचा देव दिव्य जहाज तैयार हो रहा है। इस बार कई बाजार 1 नवंबर से तो कुछ बाजार 2 नवंबर से जगमग होंगे।
एमआई रोड इस बार सात दिन तक जगमग होगा। बाजार सजकर तैयार हो गया है। एमआई रेाड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि इस बार बाजार में 7 दिन की रोशनी होगी। बाजार में 1 नवम्बर को लाइट का स्वीच आॅन होगा। इससे पहले रविवार को टेस्टिंग की जाएगी। बाजार में 6 नवम्बर तक रोशनी होगी।
किशनपोल बाजार को सिंगापुर थीम पर सजाया जा रहा है। अजमेरी गेट और छोटी चोपड़ पर सिंगापुर गेट बन गए है। व्यापारी संतोष मोटवानी ने बताया कि जयपुर के पहले स्मार्ट बाजार को सिंगापुर का रूप दिया जा रहा है। बाजार में लोटस बनकर तैयार हो गया है, चौपड़ पर हवामहल बनाया गया है।
चांदपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि छोटी चौपड़ पर चांदपोल बाजार व्यापार मंडल की ओर से 55 फीट चौड़ा व 35 फीट ऊंचा देव दिव्य जहाज को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्वागत द्वार बंगाल से आए हुए कारीगर बना रहे है। चांदपोल बाजार में 2 नवम्बर को लाइट का स्वीच आॅन होगा। इसके अलावा जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, नेहरू बाजार, बापू बाजार आदि बाजार भी सजकर तैयार हो गए है।