Diwali 2021 Amitabh Bachchan Bhumi Pednekar wishes to fans
आज दिवाली (Diwali 2021) का त्यौहार है. पूरा देश इसे धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पत्नी जया बच्चन के साथ वाली एक तस्वीर भी शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी फैंस को दिवाली की शुभमकामनाएं दी और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया. उन्होंने फैंस के लिए एक मैसेज भी दिया है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Diwali) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन भी हैं. अमिताभ बच्चन हाथ में फुलझड़ी पकड़े जला रहे हैं जबकि जया ने बिग बी का एक हाथ पकड़ा हुआ है. दोनों इस दौरान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. बिग बी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”हैप्पी दिवाली.” उन्होंने दिल और झंडे वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.
(फोटो साभारः Instagram @amitabhbachchan)
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दीये वाले स्टीकर के साथ फैंस को दिवाली विश की है. उन्होंने लोगों को इको फ्रेंडली दिवाली (Eco Friendly Diwali) मनाने के लिए कहा. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,”आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएं. ये नया साल पृथ्वी के लिए प्यार और हमारे भविष्य की पीढ़ी के लिए जिम्मेदारी के साथ शुरू हो. हैप्पी ईको फ्रेंडली दिवाली.”
(फोटो साभारः Instagram @bhumipednekar)
इससे पहले, भूमि पेडनेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह पर्यावरण हो रहे नुकसान के बारे में बता रही हैं और लोगों भविष्य की पीढ़ी के लिए बचाने की अपील करते हुए नजर आ रही हैं. वह संयुक्त राष्ट्र के एक कैंपेन के साथ जुड़ी हुईं हैं.
बात करें वर्कफ्रंट की, तो भूमि पेडनेकर फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhai Do) में राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी. ये फिल्म अगले साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज होगी. ‘बधाई दो’ फिल्म से राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है. इस फिल्म के अलावा राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की दमदार जोड़ी अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘भीड़’ (Bheed) में भी काम कर रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.