Diwali begins with Pushya Nakshatra, the market shines, the records of shopping will be broken | Pushya Nakshatra 2022: पुष्य नक्षत्र से दिवाली का आगाज, बाजार चमके, खरीदारी के टूटेंगे रिकॉर्ड
दीपपर्व पर मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का महामुहूर्त होने के कारण बाजार में दिवाली का आगाज शुरू हो गया है। व्यापारियों को इस मुहूर्त में प्रॉपर्टी, सोना-चांदी, नगीने, बर्तन, कपड़ा, वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स सामान और बही खाते की जमकर खरीदी की आशा है।
जयपुर
Published: October 18, 2022 12:18:20 pm
दीपपर्व पर मंगलवार को पुष्य नक्षत्र का महामुहूर्त होने के कारण बाजार में दिवाली का आगाज शुरू हो गया है। व्यापारियों को इस मुहूर्त में प्रॉपर्टी, सोना-चांदी, नगीने, बर्तन, कपड़ा, वाहन, इलेक्ट्रोनिक्स सामान और बही खाते की जमकर खरीदी की आशा है। लोगों ने पुष्य नक्षत्र में भीड़ से बचने के लिए कारों व इलेक्ट्रोनिक समानों की तो पहले से ही बुकिंग करा ली थी। मंगलवार से शुरू होने वाले इस शुभ मुहूर्त में शहर में करोड़ों रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। यह कारोबारी आंकड़ा पिछले सालों के मुकाबले करीब 30 से 40 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है।
व्यापारियों के अनुसार पुष्य नक्षत्र में शुभ दिन व शुभ मुहूर्त के कारण शुभ खरीदी-बिक्री करने के लिए शहर और बाजार दोनों ही तैयार है। पुष्य नक्षत्र में हर कोई बाजार में लक्ष्मी की बरसात होने की उम्मीद लिए बैठा है। सर्राफा, इलेक्ट्रोनिक, ऑटोमोबाइल, प्रॉपर्टी में जमकर खरीदी की आशा है। मंगलवार को कोई सोना-चांदी की बहुमूल्य धातु खरीदकर घर में शुभलक्ष्मी लाएगा, तो किसी के आशियाने में नई गाड़ी चार-चांद लगाएगी। वहीं, बहीखाते खरीदकर व्यापार की मंगल शुरुआत भी होगी।

Pushya Nakshatra 2022: पुष्य नक्षत्र से दिवाली का आगाज, बाजार चमके, खरीदारी के टूटेंगे रिकॉर्ड
इस साल मानसून और बेहतर बोनस ने बाजार की चमक को और बढ़ा दिया है। कम्पनियों ने इस साल सरकार के महंगाई को काबू करने के प्रयास के कारण बढ़ाई गई ब्याज दरों का बोझ भी ग्राहकों पर नहीं डाला है। जीरों फीसदी पर फाइनेंस और उसके बाद नो फाइल चार्ज ने तो बाजार में छाई हुई मंदी को कोसों दूर कर दिया है। अच्छे मानसून ने इस बार ग्रामीण क्षेत्रों से होने वाली खरीदारी को भी काफी बढ़ावा दिया है।
अगली खबर