Rajasthan

पुलिस ने खेत में शुरू की खुदाई, जमीन के अंदर मिली पोटली, खोलते ही फटी रह गई आंखें, 2 राज्यों में मची खलबली – MP police reaches in field excavated 54 kg silver worth 53 lakh in Guna surprisingly what happened next will blow your mind bizarre news

गुना. गुना में पुलिस ने एक खेत से चांदी के 54 किलो वजनी जेवरात बरामद किए हैं. जेवरात की कीमत करीब 53 लाख रुपये बताई जा रही है. बदमाशों ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक व्यापारी के घर से इन्हें चोरी किया था. बदमाशों ने चोरी के बाद इन जेवरात को गुना जिले के बीलाखेड़ी गांव में लाकर गाड़ दिया था. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया. इस तरह के मामले में ये पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. गुना एसपी संजीव कुमार सिन्हा के मुताबिक, जिले के धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीलाखेड़ी गांव में सगुन बाई पारदी के खेत में जेवर गाड़कर रखे गए हैं.

इस पर एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे और धरनावदा थाने की टीम वहां पहुंची. पुलिस खेत में खुदाई कराई तो एक बड़ी पोटली मिली. इसे खोलने पर कपड़े की अलग-अलग पोटलियों में चांदी के जेवर रखे हुए मिले. चांदी का कुल वजन 54.300 किलोग्राम पाया गया. कपिल अग्रवाल नाम का आधार कार्ड भी पोटलियों में मिला. गुना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पुलिस को जानकारी दी.

पीछे पड़ा सांप, बचने के लिए घर से 500 KM दूर पहुंचा विकास, इस मंदिर में ली शरण, अब सर्प ने दिया नया सपना

चोरी की वारदात राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के गोवर्धनलाल बनवारी अग्रवाल नाम के व्यापारी के घर में 13 जून को हुई थी. उस रात बदमाश खिड़की काटकर मकान में घुसे थे. वे मोटर पार्ट्स के व्यापारी हैं. जेवर गिरवी रखने का भी काम करते हैं. 13 जून की रात करीब 1 बजे 6 नकाबपोश बदमाश पीछे के कमरे की खिड़की की जाली और एंगल काटकर अंदर घुस गए.

300 करोड़ वाला इंजीनियर! बिहार में बनवाया 90 करोड़ का मॉल, योगी सरकार ने बैठाई जांच

इसी कमरे में अलमारियां रखी हुई थी. व्यापारी का परिवार पहली मंजिल पर सोया हुआ था. बदमाशों ने अलमारियों के लॉकर तोड़े और उसमें रखे चांदी के जेवर चुरा ले गए थे. बदमाश करीब एक से डेढ़ घंटे तक कमरे में रहे थे. दूसरे दिन सुबह 9 बजे जब व्यापारी ने अपने बेटे को जेवर निकालने के लिए कमरे में भेजा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला. दरवाजा खोला तो सामान बिखरा हुआ था और अलमारियों के 12 में से 10 लॉकर टूटे हुए थे.

Tags: Guna News, Mp news, Shocking news

FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 23:50 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj