Rajasthan
पानी में समा गई दिवाली की खुशी, नदी में डूबने से दादा समेत पोते की हुई मौत
Death by Drowning: गंभीर नदी में पानी का स्तर अधिक होने से अबतक 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. दादा पोते की मौत से सबके मन में डर का माहौल है. प्रशासन को खतरे के निशान को चिन्हित कर ठोस उपाय करना चाहिए जिससे मौत की बढ़ती संख्या पर रोक लगे.