भीलवाड़ा में यहां 1 नवम्बर को मनेगी दीपावली, विशाल झूमर, महा आरती और म्यूजिकल नाइट के साथ सजे बाजार
रवि पायक / भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में इस बार दीपावली का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां नगर निगम द्वारा पूरी कर ली गई हैं. शहर के रेलवे स्टेशन चौराहे पर एक विशाल झूमर लगाया गया है और सामूहिक रूप से मां लक्ष्मी की महा आरती का आयोजन भी होगा, जिसमें शहरवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी. इस विशेष आयोजन के लिए म्यूजिकल नाइट भी रखी गई है. शहर के बाजार दीपावली से पहले ही सज-धज कर तैयार हो चुके हैं और आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. रेलवे स्टेशन चौराहे पर सेल्फी लेते लोग इस खास लम्हे को कैमरे में कैद कर रहे हैं.
दीपावली के लिए सजे बाजार दीपावली के स्वागत में भीलवाड़ा के बाजार जगमगा रहे हैं. नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, मशीनरी मार्केट, सूचना केंद्र चौराहा समेत अन्य प्रमुख बाजारों को विशेष लाइटिंग से सजाया गया है. इसके अलावा सरकारी और निजी इमारतों पर भी आकर्षक रोशनी की गई है. खासतौर से नेताजी सुभाष मार्केट में तिरंगे की थीम पर सजावट की गई है.
दिवाली का शुभ मुहूर्त नगर पंडित राजेंद्र व्यास ने बताया कि इस बार अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3:53 बजे से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 6:17 बजे तक रहेगी. इसी के अनुसार 1 नवंबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. राजस्थान सरकार ने इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.
पार्किंग की व्यवस्था शहर में दीपावली के दौरान चौपहिया और दुपहिया वाहनों के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है. चित्रकूट धाम नगर निगम परिसर, हरिसेवा धाम के पीछे, आजाद चौक, महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी. दुपहिया वाहनों के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय के पास, स्टेशन चौराहा मस्जिद के पास और अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के सामने पार्किंग की जगह होगी.
दीपावली के दिन भीलवाड़ा के कुछ इलाके वाहनों के लिए निषिद्ध रहेंगे. मुरली विलास रोड, स्टेशन रोड, सदर बाजार, मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग, गोल प्याऊ मार्ग और एलआईसी ऑफिस से सुभाष मार्केट मार्ग सहित अन्य मुख्य स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा की गई इस विशेष व्यवस्था का उद्देश्य शहरवासियों को दीपावली का त्योहार सुखद और सुरक्षित वातावरण में मनाने का अवसर देना है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 17:16 IST