छात्राओं के साथ DM किशोर कुमार की बातचीत, कलेक्टर साहब ने बताया कामयाबी की तरीका, बालिकाओं में जागी उम्मीद

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 17:45 IST
इस आयोजन ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे भविष्य में समाज के लिए एक प्रेरणा बन सकें.
मेवात की बालिकाओं ने कलेक्टर से किया संवाद
हाइलाइट्स
अलवर कलेक्टर ने 34 बालिकाओं से संवाद किया.कलेक्टर ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया.बालिकाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनुभव साझा किए.
अलवर. अलवर मेवात शिक्षा विकास संस्था द्वारा बेहतर कल के लिए पहल कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर ने अलवर मेवात शिक्षा विकास संस्थान कि 34 बालिकाओं से संवाद किया. कलेक्टर किशोर कुमार ने बालिकाओं से बातचीत करते हुए कहा कि आज मुस्लिम बालिकाओं को उच्च शिक्षा की ओर बढ़ता देख गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने सभी बालिकाओं से उनके लक्ष्य और समस्याओं के बारे में चर्चा की. बालिकाओं ने अपनी शिक्षा से जुड़ी कठिनाइयों को साझा किया, जिस पर कलेक्टर ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
जिला कलेक्टर ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिन पदों पर हैं, कल आप भी इन पदों पर बैठ सकती हैं. बस आपको पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करनी होगी. उन्होंने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. उन्होंने टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने और लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर दिया.
DM साहब ने बालिकाओं ने संवाद कियाइस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं ने जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों से सीधा संवाद कर अपने अनुभव साझा किए और अपने करियर को लेकर नई प्रेरणा ली. अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे किसी भी कठिनाई में प्रशासन की मदद ले सकती हैं और शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकती हैं.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 17:45 IST
homecareer
छात्राओं के साथ DM किशोर कुमार की बातचीत, साहब ने बताया कामयाबी की तरीका