Rajasthan

‘खुद को CM न समझो, भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा’, दुकानदार से बोला सिपाही, फिर जो हुआ…. – Constable threatens shopkeeper in bharatpur says do not considered yourself cm bhajanlal will not save you SP suspended 4 policemen immediately

Last Updated:February 13, 2025, 22:41 IST

Bharatpur News : आगरा-जयपुर हाईवे पर चाय की दुकान पर डीएसटी टीम के चार पुलिसकर्मी पहुंचे. उन्होंने दुकानदार सुनील शर्मा से कहा कि आपकी दुकान में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. दुकानदार ने इससे इनकार किया. इस पर एक सि…और पढ़ें'खुद को CM न समझो, भजनलाल बचाने नहीं आएगा', दुकानदार से बोला सिपाही, फिर...

भरतपुर में ‘सीएम भी नहीं बचा पाएगा’ बोलना चार पुलिसकर्मी को पड़ा भारी, 3 लाइन हाजिर, एक सस्पेंड…

भरतपुर. भरतपुर शहर में डीएसटी टीम के पुलिसकर्मियों को चाय दुकानदार से विवाद और सीएम भजनलाल शर्मा पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मी ने दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि ‘पंडित जी, खुद को सीएम मत समझो. भजनलाल भी तुम्हें बचाने नहीं आएंगे…’ पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. एसपी ने डीएसटी टीम के चार चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है. आगरा-जयपुर हाईवे पर स्थित चाय की थड़ी पर डीएसटी टीम चेकिंग के लिए पहुंची थी. इसी दौरान टीम के सदस्य रितेश ने दुकानदार सुनील शर्मा से कहा, ‘पंडित जी, आपकी दुकान पर लोग शराब पी रहे हैं.’ इस पर दुकानदार ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं ठेका नहीं चलाता. सिर्फ चाय और खाने-पीने का सामान बेचता हूं.’

इसके बाद रितेश ने कथित तौर पर दुकानदार को धमकाते हुए कहा, ‘पंडित जी, खुद को सीएम मत समझो. भजनलाल भी बचाने नहीं आएगा.’ मामला आईजी और एसपी के संज्ञान में आया. आईजी ने एसपी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी मृदुल कच्छावा ने डीएसटी टीम के चार सदस्यों – दिनेश, जगदीश, मधुसूधन और लक्ष्मण को लाइन हाजिर कर दिया. रितेश को सस्पेंड कर दिया गया. दुकानदार सुनील शर्मा का कहना है कि कुछ लोग सड़क पर शराब पी रहे थे. उन्होंने इस पर खुद आपत्ति जताई थी.

वाराणसी में गंगा घाट पर चेकिंग कर रहे थे कमिश्नर, अचानक पहुंचे कमरे में, नजारा देख रह गए सन्न

घटना का वायरल वीडियो देखते ही देखते बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया. आनन-फानन में एसपी मृदुल कच्छावा ने एक्शन लेकर मामले को ठंडा किया. इधर, निलंबित पुलिसकर्मी रितेश ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘दुकान के पास कुछ लोग शराब पी रहे थे. इसी को लेकर दुकानदार से पूछताछ की थी. तभी यह विवाद हुआ.


Location :

Bharatpur,Rajasthan

First Published :

February 13, 2025, 22:37 IST

homerajasthan

‘खुद को CM न समझो, भजनलाल बचाने नहीं आएगा’, दुकानदार से बोला सिपाही, फिर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj