Entertainment
Poonam Pandey got legal notice on false news of death | Poonam Pandey को मिला लीगल नोटिस, मौत की झूठी खबर पर बुरी तरह फंसी, इंस्टाग्राम पर छलका दर्द


लीगल नोटिस का दावा: पूनम पांडे
पूनम इंस्टाग्राम पर अपनी सबसे लेटेस्ट पोस्ट में लिखती हैं, “तो अब जब मैंने कहा कि सच्चाई सामने आ जाएगी। हितधारकों के होश उड़ गए हैं। और हमें कानूनी नोटिस भेजा।”
पूनम ने इससे पहले Instagram पर एक सनसनीखेज पोस्ट शेयर किया था। उस दौरान उन्होंने कहा था, “सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.” तब लोगों को यह बात समझ नहीं आई थी कि वह कहना क्या चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: “पूर्वांचल” वेब सीरीज इस दिन होगी OTT पर रिलीज, कटेगा बाहुबलियों का सर बहेंगी खून की नदियां
पूनम के न्यू पोस्ट पर लोगों का फूटा गुस्सा
पूनम के पोस्ट पर जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “हमसे पूछ के स्टंट किया था जो अब हम लीगल नोटिस पर टिप्पणियां करें फेवर में” दूसरे ने लिखा, “और करो स्टंट” तीसरे शख्स ने लिखा, “बहुत अच्छा हुआ डिजर्व इट”