Rajasthan
गर्मी में खाली खेतों को न करें नजरअंदाज, उर्वरता बढ़ाने के साथ फसल को ऐसे करें मजबूत

02
विशेषज्ञों के अनुसार, गर्मी में खाली खेतों को यूं ही छोड़ने की बजाय उनमें हरी खाद की फसलें बोई जानी चाहिए. ढैचा, सनई, मूँग, उड़द जैसी फसलें 40–45 दिनों में खेत में पलट दी जाती हैं, जिससे मिट्टी को प्राकृतिक नाइट्रोजन और जैविक तत्व मिलते हैं. यह तरीका न केवल रासायनिक खाद की जरूरत को कम करता है, बल्कि मिट्टी की सेहत भी सुधारता है.