पीरियड्स से जुड़ी इन समस्याओं को न करें नजरअंदाज, हो सकता है कैंसर; डॉक्टर ने बताए लक्षण

श्रीनगर गढ़वाल. अगर किसी महिला को पीरियड्स देरी से हो रहे हैं या फिर पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग और असहनीय दर्द हो रहा है, तो आपको एंडोमेट्रियोसिस का संकेत हो सकता है. एंडोमेट्रियोसिस तब होता है, जब एंडोमेट्रियल टिश्यू (गर्भाशय का ऊतक) गर्भाशय के बजाय शरीर के अन्य हिस्सों में बढ़ने लगता है. यह ऊतक समय के साथ स्कार टिश्यू बना सकता है, जो बाद में कैंसर का रूप ले सकता है या फिर इसके चलते महिलाओं में बांझपन जैसी समस्या भी पैदा हो सकती है.
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के संयुक्त उप-जिला अस्पताल के सीनियर पैथोलॉजिस्ट डॉ विकास कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि उनके पास एंडोमेट्रियल स्कार से ग्रसित मरीज आते रहते हैं लेकिन कई बार मरीजों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है. इसके कारण वे कई प्रकार की दवा खाते हैं लेकिन असली बीमारी का पता नहीं चल पाता है.
ऐसे बनता है स्कार टिश्यूडॉ विकास बताते हैं कि एंडोमेट्रियोसिस महिलाओं में होने वाली एक स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें यूटरस के अंदर पाए जाने वाला एंडोमेट्रियल टिश्यू गर्भाशय के बाहर आकर बढ़ने लगता है. इससे महिलाओं को असहनीय दर्द होने लगता है. यह हर पीरियड्स के साथ मोटा होता है और फिर टूटता है. इस टिश्यू के पास शरीर से बाहर निकलने का रास्ता नहीं होने के कारण यह शरीर के बाहर नहीं निकल पाता और फंस जाता है. इससे पीड़ित महिला को खासकर पीरियड्स के दौरान दर्द बेहद गंभीर दर्द होता है. इससे आसपास के टिश्यू पर दबाव पड़ता है और स्कार टिश्यू बनने लगते हैं, जो बाद कैंसर का रूप ले सकता है.
डॉक्टर से लें परामर्शउन्होंने आगे कहा कि अगर इनमें से कुछ भी लक्षण किसी महिला को दिखते हैं, तो वे तत्काल डॉक्टर के परामर्श पर पैथोलॉजिस्ट से इसकी जांच अवश्य करवाएं. अगर यह बीमारी समय पर पकड़ में आ जाती है, तो इसका इलाज संभव है. सर्जरी के माध्यम से इसका इलाज किया जा सकता है. अगर समय रहते यह समस्या डायग्नोस नहीं होती है, तो यह बाद में कैंसर का रूप लेकर बड़ी समस्या बन सकती है.
Tags: Health, Local18, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 13:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.