Do not make these mistakes during sunset, always will keep sick | Astro Sunset Tips: सूर्यास्त के समय भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल, बीमारियों से रहेंगे हमेशा परेशान
भोपालPublished: May 01, 2023 05:55:49 pm
Do not make these mistakes during sunset, always will keep sick: फिर भी यदि उन कार्यों को किया जाए, तो यह न सिर्फ आर्थिक बल्कि शारीरिक और मानसिक परेशानियां देने वाले साबित हो सकते हैं। माना जाता है कि आप इन कार्यों को करें तो बीमारियां तक आपके जीवन की मुश्किलें बढ़प सकती हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने सूर्यास्त के समय किन कार्यों को करने से आप हो सकते हैं परेशान…
Do not make these mistakes during sunset, always will keep sick: शास्त्रों में सूर्योदय तथा सूर्यास्त, दिन तथा रात की संधि का समय बताया गया है। इसीलिए इन्हें धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि इन दोनों ही समयों यानी संधिकाल में कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक माना गया है। वहीं कुछ ऐसे काम भी हैं जो सूरज ढलने यानी जब सूर्य अस्त हो रहा हो, तब उन्हें करना हमारे लिए हानिकारक हो सकता है। शास्त्रों में भी इन कार्यों का उल्लेख मिलता है। शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के समय कुछ कार्यों को करना वर्जित माना गया है। फिर भी यदि उन कार्यों को किया जाए, तो यह न सिर्फ आर्थिक बल्कि शारीरिक और मानसिक परेशानियां देने वाले साबित हो सकते हैं। माना जाता है कि आप इन कार्यों को करें तो बीमारियां तक आपके जीवन की मुश्किलें बढ़प सकती हैं। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जाने सूर्यास्त के समय किन कार्यों को करने से आप हो सकते हैं परेशान…