Health
मोटापे को ना लें हल्के में, ओबेसिटी बन रहा 8 खतरनाक बीमारियों की वजह, हार्ट ही नहीं, किडनी-लीवर भी हो सकता है डैमेज

04
मोटापा आने से कैंसर(Cancer) का भी खतरा बन जाता है. खासतौर पर कोलन, ब्रेस्ट(मेनोपॉज के बाद), एंडोमेट्रियम, किडनी आदि में यह कैंसर की वजह बन सकता है. कुछ अध्ययनों में मोटापे और गोल ब्लडर, ओवरीज, पेनक्रियाज के कैंसर के बीच भी गहरा संबंध होने की बात सामने आई है. Image: Canva