कूलर चलाते समय कर दीजिए ये छोटा सा काम तो AC जैसा ठंडा होगा कमरा, एक गलती कर देगी बहुत परेशान

गर्मी इस कदर कहर ढा रही है कि अभी मई में ही हालत खराब हो रही है. गर्म मौसम से निपटने के लिए हर किसी के घर में तो एसी नहीं होता है, और यही वजह है कि कुछ लोग पंखे से काम चलाते हैं तो कई ऐसे भी है जिनके पास कूलर है. लेकिन कूलर भी अक्सर धोका दे देता है और गर्म हवा फेंकने लगता है, जिससे कि बड़ी परेशानी हो जाती है. अब सवाल ये उठता है कि कूलर से ठंडी-ठंडी हवा पाने के लिए आखिर क्या किया जाए.
हम आमतौर पर देखते हैं कि लोग कूलर चलाते समय एक मामूली सी गलती कर जाते हैं, जिससे कि गर्म हवा तो आती ही है, साथ ही कई बार बदबू भी आने लगती है, और पंखे से धूल आने का खतरा भी रहता है.
ये भी पढ़ें- पंखे में कर दीजिए एक छोटा सा काम तो मिलने लगेगी AC जैसी फर्राटेदार हवा! कमरे में आएगी आंधी
दरअसल हमने कई बार ऐसा किया होगा कि जब कूलर चलाना होता है तो इसका पंप और फैन एकसाथ ऑन कर देते हैं. जब हम फैन और पंप को एकसाथ ऑन कर देते हैं तो होता क्या है कि घास का लंबे समय तक सूखा रहने की वजह से जैसे ही उसपर पंप ऑन होते ही पानी पड़ता है और कूलर का फैन भी साथ में ऑन कर दिया जाता है तो जो सामने से हवा आती है वह शुरुआत में काफी गर्म आती है.
हवा के साथ-साथ इसमें से अजीब सी बदबू भी आने लगती है. इतना ही नहीं जब दोनों को साथ में ऑन कर दिया जाता है तो धूल में तेजी से आने का डर रहता है.
ये भी पढ़ें- आपकी इन्हीं गलती के चक्कर में फटाफट खत्म होती है फोन की बैटरी, मोबाइल को कर देगी बर्बाद!
ठंडी के साथ सौंधी भी हो जाएगी हवाइसलिए अगर आपको कूलर ऑन करते ही ठंडी हवा चाहिए तो आपको एक आसान चीज़ करनी होगी. जब भी कूलर ऑन करें तो याद रखें कि पहले इसके पंप को ऑन करते 4-5 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर उसके बाद जब देख लें कि घाल पूरी तरह से भीग चुकी है तो अब कूलर का फैन भी ऑन कर दें. इससे जब फैन हवा खींचेगा तो सामने से ठंडी और सौंधी हवा फेकेगा.
Tags: Tech Knowledge, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 08:20 IST