गर्मी में घर से निकलने से पहले करलें ये काम, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान! डॉक्टर ने दी ये सलाह

Last Updated:April 07, 2025, 14:50 IST
Health Tips: भीषण गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. जिला अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है. ऐसे में गर्मी के मौसम में हेल्थ को अच्छा रखने के लिए डॉक्टर ने सलाह दी है, चलिए जानते हैं…और पढ़ेंX
जिला अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़
हाइलाइट्स
भीषण गर्मी में बाहर निकलने से बचेंनींबू पानी और ओआरएस घोल का सेवन करेंगर्मी में गले के इंफेक्शन और खांसी के मरीज बढ़े
भीलवाड़ा:- जिले में अब गर्मी ने अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है और तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. दिन में लगातार बढ़ते तापमान और रात में घटते तापमान के बीच इसका असर लोगों की हेल्थ पर पड़ रहा है, जिसके चलते भीलवाड़ा जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. वहीं, तेज गर्मी को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाव करने की सलाह दी है और इतना ही नहीं तेज गर्मी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बात के लिए भी चिकित्सा विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है.
इस बारे में महात्मा गांधी अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरुण गोड ने बताया, कि जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों के बढ़ने का कारण, तापमान में बदलाव होना है. दिन में तो तापमान ज्यादा रहता है और रात में तापमान अचानक से कम हो जाता है, जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ता है और यही कारण है कि बीमारियां बढ़ती जा रही हैं. आगे उन्होंने बताया, अभी सबसे ज्यादा गले के इंफेक्शन , खांसी, जुकाम और मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीज जिला अस्पताल में पहुंच रहे हैं.
चिकित्सा विभाग ने की अपीलप्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अरुण गोड ने आगे कहा, कि मेरी आम जनता से अपील है, वे ज्यादा गर्मी के समय बाहर नहीं निकलें और खास तौर पर अपनी सेहत का पूरी तरह से ध्यान रखें. आगे वे बताते हैं, इस बार विभाग से भी चेतावनी मिली है कि इस साल गर्मी बहुत ज्यादा होने वाली है, जिसके लिए चिकित्सा संस्था को पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं और इसको लेकर चिकित्सा विभाग ने भी अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है. आगे वे कहते हैं, हमने भी जिला अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली तमाम सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया है. नए कूलर लगाए जा रहे हैं और एसी की भी सर्विस की जा रही है, ताकि यहां आने वाले मरीजों को समस्या न हो. आगे वे बताते हैं, हम हर एक परिस्थिति के लिए तैयार हैं. हीट वेव को लेकर भी अस्पताल अलर्ट हो गए हैं. अस्पतालों में कोल्ड रूम बनाए जा रहे हैं. ओआरएस काउंटर भी बनाए जाएंगे. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार पिछले साल से ज्यादा तापमान बढ़ने की आशंका है. ऐसे में अस्पतालों में पुख्ता इलाज के इंतजाम किए हैं.
गर्मी में इन चीजों का करें सेवनआपको बता दें, डॉक्टरों ने गर्मी में नींबू पानी, ओआरएस घोल का उपयोग करने के साथ ही बचाव की सलाह दी है. वहीं, घर से खाली पेट बाहर नहीं निकलने, लू से बचाव के लिए पर्याप्त कपड़े पहने के लिए भी आगाह किया है. बता दें, तेज गर्मी के चलते शहर में ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ गई है और गन्ने के जूस के ठेले अब गली मोहल्लों में नजर आने लगे हैं.
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 14:50 IST
homelifestyle
इस बार गर्मी में घर से निकलते समय न करें ये गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.