गर्मियों में करें तुरंत ये काम, शुरू होने वाला है प्रकोप, जरा सी चूक से चली जाएगी जान

Last Updated:April 22, 2025, 23:11 IST
Dengue se bachne ka tarika : अगर आप बिना डॉक्टर को दिखाए इसका इलाज करेंगे या इसे अनदेखा करेंगे तो मामला गंभीर हो सकता है. इसमें मौत भी हो सकती है. इसलिए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.X
डेंगू बिमारी से बचाव!
हाइलाइट्स
गर्मियों में मच्छरदानी लगाकर ही सोएं.घर के आसपास पानी न जमा होने दें.डेंगू होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
Dengue cure tips. गर्मियों को साथ डेंगू का प्रकोप शुरू हो जाता है. थोड़ी सी चूक गंभीर हो सकती है. कुछ तरीके अपनाकर हम इस बीमारी से बच सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए लोकल 18 ने बहराइच मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक से बातचीत की. उन्होंने बताया कि गर्मियों में मच्छरदानी लगाकर सोएं. घर के आसपास पानी न जमा होने दें. अगर डेंगू हो जाए तो ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन करें. नारियल पानी का सेवन करें और डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. अपने आप से डेंगू का इलाज न करें. इन बातों का ध्यान रखकर आप डेंगू से बच सकते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आप बिना चिकित्सक की सलाह लिए इसका इलाज करेंगे या डेंगू को अनदेखा करेंगे तो ये गंभीर हो सकता है. इसमें आपकी जान भी जा सकती है. डेंगू होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.
लक्षण और उपाय!डेंगू के लक्षण सामान्य हैं. जैसे तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, चकत्ते और थकान. गंभीर मामलों में नाक, मसूड़ों या अन्य अंगों से रक्तस्राव भी हो सकता है. डेंगू के उपचार में आराम करना, तरल पदार्थ पीना और बुखार और दर्द के लिए पेरासिटामोल लेना शामिल है.
बचाव के लिए क्या करेंडेंगू मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी है. इसलिए आपको सबसे पहले मच्छरों से बचना है. इसके लिए मच्छर भगाने वाली दवाएं, मच्छरदानी और लंबी आस्तीन वाले कपड़े काम आएंगे. घरों की साफ सफाई करते रहना चाहिए और गंदे पानी का जमाव अपने आसपास कतई न होने दें. घर के आसपास नालों में दवा का छिड़काव जरूरी है. इन बातों का ध्यान रखकर आप डेंगू से बड़े आराम से बच सकते हैं.
Location :
Bahraich,Uttar Pradesh
First Published :
April 22, 2025, 23:11 IST
homelifestyle
गर्मी में तुरंत ये काम, शुरू होने वाला है प्रकोप, जरा सी चूक से चली जाएगी जान