Tech

क्या ChatGPT के घिबली आर्ट जनरेटर में पर्सनल फोटो अपलोड करना है सेफ? यूज करने से पहले जान लें – Is it safe to upload personal photos in ChatGPT Ghibli art generator know in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:March 30, 2025, 21:10 IST

जहां एक तरफ घिबली की लहर दौड गई है, वहीं दूसरी ओर प्राइवेसी एक्‍सपर्ट इसे लेकर अपनी च‍िंता द‍िखा रहे हैं. अगर आप भी चैटजीपीटी पर घिबली स्‍टाइल आर्ट बनाने के ल‍िए अपनी पर्सनल फोटो अपलोड कर रहे हैं तो जान‍िये ये …और पढ़ेंक्या ChatGPT के घिबली आर्ट जनरेटर में पर्सनल फोटो अपलोड करना है सेफ?

जान‍िये ChatGPT से Ghibli आर्ट बनाना क‍ितना सेफ है.

हाइलाइट्स

घिबली आर्ट जनरेटर पर पर्सनल फोटो अपलोड करना सुरक्षित नहीं है.OpenAI की डेटा इकट्ठा करने की रणनीति पर सवाल उठे हैं.यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

नई द‍िल्‍ली. डिजिटल प्राइवेसी को लेकर लोग OpenAI के घिबली के AI आर्ट जनरेटर पर चिंता जताने लगे हैं. अगर आप भी अपने पर्सनल फोटोज चैटजीपीटी में अपलोड करके घ‍िबली आर्ट बना रहे हैं तो पहले ये जान लें क‍ि ये क‍ितना सेफ है. दरअसल, जो लोग इसकी सेफ्टी को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि ये AI प्रशिक्षण के लिए हजारों पर्सनल फोटोज तक पहुंचने की एक चाल हो सकती है. यह चलन वायरल हो गया है, लेकिन आलोचकों का मानना है कि यूजर्स अनजाने में OpenAI को अनोखे और अनोखे चेहरे का डेटा दे रहे हैं, जिससे उनकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.

कुछ लोगों का मानना है कि OpenAI की डेटा इकट्ठा करने की ये रणनीति सिर्फ AI कॉपीराइट मुद्दे से कहीं ज्यादा है. ये कंपनी को उन फोटोज को हासिल करने की अनुमति देती है जो यूजर्स स्वेच्छा से सबमिट करते हैं, जिससे वेब-स्क्रैप किए गए डेटा पर लागू कानूनी प्रतिबंधों को दरकिनार किया जा सकता है. GDPR नियमों के अनुसार, OpenAI को इंटरनेट से फोटो को स्क्रैप करने के लिए “वैध हित” का औचित्य साबित करना पड़ता है, जिसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की जरूरत होती है. लेकिन जब यूजर्स खुद फोटोज अपलोड करते हैं, तो वे साथ में परम‍िशन देते हैं, जिससे OpenAI को डेटा प्रोसेस करने की अधिक स्वतंत्रता मिलती है.

🚨 Most people haven’t realized that the Ghibli Effect is not only an AI copyright controversy but also OpenAI’s PR trick to get access to thousands of new personal images; here’s how:

To get their own Ghibli (or Sesame Street) version, thousands of people are now voluntarily… pic.twitter.com/zBktscNOSh

— Luiza Jarovsky (@LuizaJarovsky) March 29, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj