नए चीनी AI ने मचा दी खलबली, एक पल में जेनरेट कर देता है हाई क्वालिटी वीडियो – China new AI Kling 2 0 stuns with Hollywood level videos – Hindi news, tech news

Last Updated:April 21, 2025, 17:35 IST
चीनी AI स्टार्टअप Kling AI ने हाल ही में Kling 2.0 लॉन्च किया है और अब X पर ऐसे वीडियो की भरमार है जो हॉलीवुड को भी मात दे सकते हैं.
KLING 2.0 Master
हाइलाइट्स
चीनी AI स्टार्टअप Kling AI ने Kling 2.0 लॉन्च किया.KLING 2.0 मास्टर वीडियो और KOLORS 2.0 इमेजेस के लिए टूल्स हैं.यूजर्स X पर KLING 2.0 मास्टर की क्रिएशन्स शेयर कर रहे हैं.
नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत में DeepSeek ने AI कम्युनिटी में हलचल मचाई थी और अब एक और चीनी AI स्टार्टअप वही करने की तैयारी में है. चीन की एक और स्टार्टअप कंपनी ने ऐसा एआई पेश किया है जो जबरदस्त वीडियो बना रहे हैं. इसके वीडियोज इतने परफेक्ट हैं कि वो हॉलीवुड को भी मात दे सकते हैं. चीन के इस स्टार्टअप का नाम Kling AI है. Kling AI ने अपनी क्रिएटिव सूट जारी की है, जिसमें कुछ बड़े अपग्रेड्स हैं. इस सूट में KLING 2.0 Master वीडियो के लिए और KOLORS 2.0 इमेजेस के लिए दो टूल्स लॉन्च किए गए हैं.
अगर आप टूल्स को सही और सूटेबल प्रॉम्प्ट देते हैं तो आपको ये पूरी वीडियो तैयार करके दे देगा. ये टूल्स बेहतर एडहेरेंस, वास्तविक आउटपुट्स और शानदार एडिटिंग क्षमताओं के साथ आते हैं. कंपनी का दावा है कि नए मॉडल्स एक्शन, एक्सप्रेशन और कैमरा मूवमेंट्स पर बेहतर प्रतिक्रिया देते हैं. ये जटिल निर्देशों को भी सपोर्ट करते हैं, जिससे यूजर अपनी कल्पना के अनुसार सीन को डायरेक्ट कर सकता है.
बिल्कुल नेचुरल वीडियोKLING 2.0 मास्टर में डायनामिक्स में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं, जिससे अब कैरेक्टर सब्जेक्ट में अधिक रेंज ऑफ मोशन, फ्लूइड मूवमेंट्स और नैचुरल स्पीड मिलती है. कंपनी का कहना है कि नया मॉडल प्रोफेशनल-लेवल एक्टिंग जैसी ड्रामेटिक एक्सप्रेशंस के साथ आता है. यह टेक्स्ट-टू-वीडियो के साथ भी अधिक सिनेमैटिक विजुअल्स और रिच डिटेल्स देता है. मॉडल इमेज-टू-वीडियो के साथ बेहतर स्टाइल कंसिस्टेंसी की अनुमति देता है, जिससे यूजर अपनी पसंदीदा स्टाइलाइजेशन को कंट्रोल कर सकता है.
लॉन्च के बाद से, कई यूजर्स जिन्होंने KLING 2.0 मास्टर को आजमाया, उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर अपनी क्रिएशन्स शेयर की हैं. इस नए AI का काम देखकर यूजर्स काफी खुश हैं और वो इसके वीडियो टूल की काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 17:35 IST
hometech
नए चीनी AI ने मचा दी खलबली, एक पल में जेनरेट कर देता है हाई क्वालिटी वीडियो