World
क्या आपको मालूम है लास एंजिल्स का पूरा नाम, जानेंगे तो सिर घूम जाएगा, यहीं 4 साल बाद होंगे ओलंपिक खेल, जिसमें क्रिकेट भी
07
लॉस एंजिल्स में दुनिया में बौद्ध संप्रदायों की सबसे विविध आबादी भी है. 184 से ज़्यादा बौद्ध केंद्रों में 91,700 अनुयायी यहां अभ्यास करते हैं. ये दुनिया के सबसे ज़्यादा आबादी वाले बौद्ध क्षेत्रों में एक है. शहर की बौद्ध आबादी जातीय रूप से विविधतापूर्ण है, जिसमें जापानी, चीनी, थाई, कम्बोडियन और कोरियाई बौद्ध परंपराओं के प्रतिनिधि रहते हैं.