doctor made video call and got delivery done by sweeper, newborn died due to wrong vein cutting | डॉक्टर ने वीडियो कॉल से सफाईकर्मी से कराई डिलिवरी, काट दी गलत नस, नवजात की मौत

नई दिल्लीPublished: Dec 01, 2023 11:46:34 am
पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि निजी नर्सिंग होम की डॉक्टर ने घर में बैठकर वीडियो कॉल के जरिए झाड़ू लगाने वाली सफाईकर्मी से बच्चे की डिलीवरी कराई। डॉक्टर और सफाईकर्मी की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई।
बिहार की राजधानी पटना से नर्सिंग होम में बहुत बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजात की जन्म के बाद मौत हो गई। पटना के दानापुर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए सफाईकर्मी से महिला की डिलीवरी करवाई। इतना ही नहीं डिलीवरी के बाद बच्चे की नाभि काटने से उसी मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल स्टाफ सहित सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन डॉक्टर अभी फरार है।