Doctors Warn of Rising Cervical Cancer After Poonam Pandey’s Death | पूनम पांडे के निधन के बाद डॉक्टरों की चेतावनी: हर भारतीय महिला को जरूरी है ये टीका

जयपुरPublished: Feb 02, 2024 06:14:21 pm
32 साल की मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे के कैंसर से निधन के बाद डॉक्टरों का कहना है कि भारतीय महिलाओं को जरूर से सर्विक्स कैंसर का टीका लगवाना चाहिए। भारत में महिलाओं में होने वाले दूसरे सबसे आम कैंसर का नाम है सर्विक्स कैंसर, जो कुल मिलाकर 18 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार है।
Doctors Warn of Rising Cervical Cancer After Poonam Pandey’s Death
32 साल की मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडेय के कैंसर से निधन के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि भारतीय महिलाओं को जरूर से सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाना चाहिए। सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है। हर साल होने वाले कुल कैंसर मामलों में 18 फीसदी इसी बीमारी के होते हैं। एक हालिया अध्ययन के अनुसार, दुनियाभर में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के हर पांच में से एक मामला (21 फीसदी) भारत में होता है।