क्या सांप के जहर को कम कर देता है ये फल? आदिवासी मानते हैं चमत्कारी, आयुर्वेद में भी कई फायदे

बोकारो: झारखंड की आदिवासी संस्कृति रहस्यों से भरी है. आज भी आदिवासियों को कई ऐसे फलों, अनाज और औषधियों की जानकारी है, जिसका इस्तेमाल आम इंसान को पता तक नहीं. जंगलों में मिलने वाले फलों का उपयोग आदिवासी आज भी औषधि के रूप में कर रहे हैं. ऐसा ही एक फल है, जिसको लेकर आदिवासियों की गजब मान्यता है. इस फल का नाम आषाढ़ी फल है, जो बरसात के सीजन में ज्यादा देखने को मिलता है.
बोकारो के जंगलों में कांटेदार छोटे पेड़ों पर एक अनोखा फल मिलता है. सामान्य तौर पर लोग इसे नहीं खाते. लेकिन, आदिवासी इसे चमत्कारी फल मानते हैं. इस फल का वैज्ञानिक नाम मेयना लैक्सीफलोरा है. स्थानीय भाषा में इसे आषाढ़ी फल कहा जाता है. वहीं मराठी में रानमेवा और अन्य भाषा में मुयना भी कहा जाता है. आदिवासी की मान्यताओं के अनुसार, आषाढ़ी फल के खाने से सांप-बिच्छू काटने पर विष का प्रभाव कम होता है.
खेत में जाने से पहले खाते थे ये फलपंचोरा गांव के चतुर मांझी ने बताया कि पुराने समय में खेतों में काम करने से पहले लोग आषाढ़ी फल का सेवन करके जाते थे. गांववालों का मानना है कि इस फल को खाने से खेतों में काम करते समय अगर सांप-बिच्छू काट ले तो विष का प्रभाव कम हो जाएगा और समय रहते पीड़ित की जान बचा ली जाएगी. क्योंकि, आदिवासी जंगलों में ज्यादा रहते हैं, ऐसे में बरसात के दिनों में सांप-बिच्छू से उनका सामना होता ही रहता है.
आयुर्वेदाचार्य ने बताया कुछ औरवहीं, बोकारो के वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजेश पाठक का कहना है कि आषाढ़ी फल को लेकर ये सिर्फ आदिवासियों की मान्यता है. वैज्ञानिक उपचार के अनुसर, आषाढ़ी फल में विष को निष्क्रिय करने की क्षमता नहीं होती, इसलिए सांप काटने पर पीड़ित को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचना चाहिए, ताकि समय रहते मरीज का सही इलाज हो सके.
ऐसे करें इस फल का इस्तेमालआयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि आषाढ़ी फल की तासीर गर्म होती है और मुख्य रूप से पाचन शक्ति बढ़ाने में यह फल मदद करता है. इसके लिए फल को अच्छे से सुखाकर चूर्ण बनाकर रख लेना चाहिए. एक गिलास पानी में आधा चम्मच मिलाकर रोजाना पीने से पेट की पाचन शक्ति बढ़ती है. वहीं, गर्भवती महिलाएं और अस्थमा से पीड़ित मरीजों को इस फल का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनको नुकसान हो सकता है.
Tags: Bokaro news, Health News, Local18, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 07:36 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.