Tech

Donald Trump taking Oath as american president today When and where to watch it LIVE in India | एक बार फ‍िर अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि का पद संभालेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, आज लेंगे शपथ; भारत में कब और कहां देखें LIVE | Hindi news, tech news

Agency:Hindi

Last Updated:January 20, 2025, 15:54 IST

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फ‍िर आज अमेर‍िकी प्रेस‍िडेंट पद की शपथ ले रहे हैं. अगर आप भारत में रहते हुए इस शपथ समारोह को Live देखना चाहते हैं तो जान‍िये कैसे देख सकते हैं. डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे शपथ, भारत में यहां देख सकते हैं LIVE

डोनाल्‍ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज 20 जनवरी को हो रहा है.

नई द‍िल्‍ली. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी यानी आज पद की शपथ लेने वाले हैं. इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प‍िछले राष्‍ट्रपत‍ि बिडेन, ट्रंप को सत्ता सौपेंगे. 20वें अमेंडमेंट के अनुसार, पुराने राष्ट्रपति का कार्यकाल दोपहर में समाप्त होता है और इसके तुरंत बाद ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति शपथ लेते हैं. अगर आप भारत में हैं औ ट्रंप के इस शपथ समारोह को LIVE देखना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं.

आइये आपको हम बताते हैं क‍ि आप भारत में इस समारोह को LIVE कहां और कैसे देख सकते हैं, यहां जान‍िये:

यह भी पढ़ें : एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले सफलता के राज; स‍िर्फ कड़ी मेहनत से नहीं, इस आदत ने द‍िलाई कामयाबी

डोनाल्ड ट्रंप शपथ समारोह: कब देखेंडोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज 20 जनवरी को रात 10 बजे (भारत समय के अनुसार) शुरू होगा. ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आधे घंटे बाद होगा. ठंड ज्‍यादा होने के कारण इस कार्यक्रम को यू.एस. कैपिटल के पश्चिमी मोर्चे के बजाय कैपिटल रोटुंडा के अंदर कर दिया गया है. समारोह लगभग एक घंटे तक चलने की उम्मीद है.

कहां देख सकते हैं LIVEआप अगर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण देखना चाहते हैं तो NBC, CNN, ABC, CBS और फॉक्स न्यूज यूट्यूब, फेसबुक और X जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. आप इसे वाइट हाउस की वेबसाइट (www.whitehouse.gov) के जर‍िये ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

बता दें क‍ि प‍िछली बार जब जो ब‍िडेन का शपथ ग्रहण समारोह आयोज‍ित हो रहा था, तब ट्रंप ने ये शिष्टाचार उन्‍हें नहीं द‍िया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कैपिटल ग्राउंड पर शपथ ग्रहण समारोह का संचालन करने वाली संयुक्त कांग्रेस समिति ने कहा है कि वह इस कार्यक्रम के लिए 220,000 से अधिक टिकट जारी करेगी.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 20, 2025, 15:54 IST

hometech

डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे शपथ, भारत में यहां देख सकते हैं LIVE

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj