Don’t be ‘foolish’ by the name Chinese Manjha, this is ‘Made in India’ | Makar Sankranti: चाइनीज मांझा नाम से न बनें ‘बेवकूफ’, ‘मेड इन इंडिया’ है मौत का यह सामान, करें बहिष्कार
जयपुरPublished: Jan 08, 2023 03:50:12 pm
Chinese Manjha: सस्ता ‘चाइनीज मांझा; कीमती जान ले रहा है। देशभर में चाइनीज मांझे पर कई साल से लागू प्रतिबंध के बावजूद इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से होता आ रहा है। पक्षियों, जानवरों से लेकर इंसानों के लिए काल साबित हो रहे इस मांझे से चीन के नाम पर ही सही, लेकिन दूरी बना लेने में ही भलाई है।

Chinese Manjha
मकर सक्रांति की पतंगबाजी के बीच चाइनीज मांझे से दूरी बनाना जरूरी है। चाइनीज मांझा ग्लास कोटेड सिंथेटिक डोरी है, जिसका इस्तेमाल पतंग उड़ाने के लिए किया जाता है। यह मोनोफिलामेंट फिशिंग लाइन से बना है। ये मोनोफिलामेंट तार घातक हैं क्योंकि उन्हें तोड़ना बहुत कठिन है। वे पॉलिमर को पिघलाकर और मिलाकर बनाए जाते हैं। तार बनने के बाद, उन्हें फिर कांच से लेपित किया जाता है। तनी हुई, मोनोफिलामेंट स्ट्रिंग्स (Monofilament strings) में पंतंग बल्कि मनुष्यों और जानवरों को भी ‘काटने की ताकत’ आ जाती है।