चूक मत जाना! घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं स्टूडेंट्स को हर महीने मिलेंगे 2000 रुपए, 5 साल तक मिलेगा लाभ

सीकर. अपने घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को प्रति महीना 2 हजार रुपए मिलेंगे. यह राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा स्टूडेंट्स को दी जाएगी. यह राशि प्रतिवर्ष सहायता के रूप में दस महीने में कुल बीस हजार रुपए का दिए जाएंगे. इसके लिए पात्र विद्यार्थी 30 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
विभाग की अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में संबंधित विद्यार्थियों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी की सुविधाओं के पुनर्भरण राशि के रूप में यह भुगतान होगा. चयन के आधार पर 5500 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना में लाभार्थी की पात्रता के लिए जरूरी है कि छात्र को उसी जिले की नगर पालिका, नगर परिषद या नगर निगम क्षेत्र का निवासी नहीं होना चाहिए, जहां वह अध्ययन कर रहा है. इसके साथ ही छात्र के माता-पिता के पास उस तहसील या जिले में अपना स्वयं का मकान नहीं होना चाहिए.
पांच साल तक इस योजना का मिलेगा लाभविभाग के अनुसार आवेदन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जा रहे है. इस योजना में इसी शैक्षणिक सत्र में पढ़ रहे छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा. इसमें एससी, एसटी विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित है. विभाग के अनुसार अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उन छात्रों के लिए है, जो राजकीय महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर (शैक्षणिक पाठ्यक्रम कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में अध्ययनरत हैं. साथ ही जो अपने जिले से बाहर किसी अन्य शहर में स्थित सरकारी कॉलेज के नियमित विद्यार्थी हैं और किराए के मकान में रह रहे हैं. पात्र विद्यार्थी अधिकतम पांच वर्ष तक इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरीइच्छुक अभ्यर्थी ई-मित्र या एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आधार कार्ड, जन आधार, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, कॉलेज में अध्ययनरत होने का प्रमाण-पत्र, किराए के मकान का प्रमाण-पत्र, किरायानामा, किराया रसीद, पिछले वर्ष की अंकतालिका और बैंक खाते का विवरण देना होगा.
Tags: Education news, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 11:06 IST