Entertainment

‘इस बारे में सोचना मत तुम्हारा लुक…’, नीना गुप्ता ने तोड़ दिया था बेटी मसाबा का सपना, सिखाया था जिंदगी का बड़ा सबक

नई दिल्ली. नीना गुप्ता अपने जमाने की सबसे उम्दा एक्ट्रेसेस में से एक थीं, लेकिन उन्हें उस दौर में वो मुकाम नहीं मिल सका जिसकी वो हकदार थीं. नीना गुप्ता के सामने बेटी मसाबा ने जब अभिनय की दुनिया में कदम रखने की ख्वाहिश जाहिर की तो उन्होंने साफ मना कर दिया. इन दिनों मसाबा गुप्ता प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रहीं हैं. हाल ही में एक्टिंग में करियर न बनाने के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी मां ने इस इंडस्ट्री में कदम रखने से उन्हें साफ मना कर दिया था.

मसाबा ने अपनी मां की सोच के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उन दिनों फिल्मों के चलने का तरीका काफी अलग होता था. इस वजह से कलाकारों को काफी दायरे में रहना पड़ता था.एक पॉडकास्ट पर शिरकत करने के दौरान वह कहती हैं, ‘उन्होंने मुझे एक्ट्रेस बनने की अनुमति नहीं दी. मुझे याद है कि मुंबई में अनुपम खेर का एक्टिंग स्कूल है, और मैंने कहा कि मैं एक्टिंग की पढ़ाई करना चाहती हूं क्योंकि मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं, और उन्होंने मुझसे कहा कि इसके बारे में सोचना भी मत. तुम्हें पता है कि तुम्हारा लुक आर्टिस्टिक, इंटरनेशनल और लगभग नॉन-इंडियन है. तुम्हें एक बॉक्स में डाल दिया जाएगा और उस समय इंडस्‍ट्री बहुत अलग थी’.

Masaba Gupta, masaba gupta faced racism, Neena Gupta, Neena Gupta daughter, Masaba Gupta body shaming, Masaba, Masaba design, Masaba acting, neena gupta advised daughter to stay away from acting, neena gupta daughter faced racism, masaba gupta advised to eat rasgulla for fair child, masaba gupta advised to drink milk for fair kid
मसाबा गुप्ता जल्द ही मां बनने जा रही हैं.

नीना गुप्ता नहीं चाहती थीं बेटी को मिले निराशाडिजाइनर-एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मेरी मां ने कहा कि तुम फिल्मों में आकर निराश हो जाओगी तुम कुछ ऐसा करो जिसके लिए तुम्हें अपना दिमाग लगाना पड़े और जो तुम जीवन भर कर सको. उन्‍होंने कहा, अरे, तुम एसएनडीटी में कोशिश करना चाहती हो? एडमिशन खुले है. मैं वहां गई और मैंने अपना फॉर्म भर दिया. मेरे टेस्ट ग्रेड मार्क्स उस फॉर्म को लेने के लिए पर्याप्त थे. मेरे मार्क्स अच्छे थे और उन्होंने मुझे एडमिशन दे दिया. उन्होंने कहा, ठीक है, एक सप्ताह में एंट्रेंस एग्जाम दो’.

नेपोटिज्म पर रखी रायनेपोटिज्म पर बात करते हुए मसाबा कहती हैं कि ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि हर इंडस्ट्री का हिस्सा है. उन्होंने कहा, ‘नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में है. वकील का बेटा वकील बनता है. डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है, और उनके पिता उनकी सिफारिश करते हैं. यही दुनिया का तरीका है. यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है. हां,मगर कभी-कभी मुझे लगता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कारण गलत लोगों को अवसर मिल जाता है’. (IANS इनपुट के साथ)

Tags: Entertainment news., Neena Gupta

FIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 15:55 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj