Door To Door Delivered A Message Of Rescue From Corona – घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

घर-घर जाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश
– जिला प्रशासन चला रहा अभियान
Jaipur जयपुर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर सम्पर्क कर जन सामान्य को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। सभी पात्र व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया है। जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस अंतर्गत राम मंदिर, हाथी बाबू का बाग, बस्ती शामियाना, विद्याधर नगर से 8 प्रिंस अपार्टमेंट, बनीपार्क साहिबा लाइन, बनी पार्क पानीपेच वाटर वर्क्सए, सिंधी कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, सिंधी कैंप बस स्टैंड, भट्टा बस्ती, शिवाजी नगर, राजीव नगर, शहीद इंदिरा ज्योति नगर, मदीना मस्जिद, शांति नगर, सिविल पार्क, हरिजन बस्ती आदि स्थानों पर डोर टू डोर सर्वे एवं स्टिकर-पोस्टर वितरण द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण का महत्व समझाया गया। साथ ही साथ लोगों को साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर के उपयोग के लिए समझाइश की गई। सांगानेर परिक्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों में घरों पर स्टिकर व पोस्टर चिपकाए गए। ब्लॉक झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। क्लस्टर विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीपुरा बीड़ में संस्था प्रधान रचना दुदवाल के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।