Anand Patel of Bayana achieved a major success by learning from failure and securing 49th rank in RAS 2023 in his second attempt.

Last Updated:October 16, 2025, 21:04 IST
RAS 2023 Result : RPSC RAS-2023 में बयाना के आनंद पटेल ने 49वीं रैंक हासिल की. दूसरे प्रयास में सफलता पाई. माता-पिता का सहयोग और मेहनत उनकी उपलब्धि की वजह बनी है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा RAS-2023 का फाइनल परिणाम जारी किया. इसमें भरतपुर जिले के बयाना कस्बे ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. बयाना के लालबाग कॉलोनी निवासी आनंद पटेल ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 49वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है.
आनंद की यह सफलता उनके दृढ़ संकल्प और मेहनत की मिसाल है. खास बात यह है.कि उन्होंने यह उपलब्धि अपने दूसरे प्रयास में पाई है. वर्ष 2021 में हुए आरएएस परीक्षा में आनंद का प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हो पाया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी असफलता से सीख लेते हुए उन्होंने अपनी रणनीति बदली और सिलेबस को गहराई से समझते हुए निरंतर अध्ययन किया.
नतीजा यह रहा कि दूसरे प्रयास में उन्होंने न केवल परीक्षा पास की बल्कि शीर्ष 50 में अपनी जगह भी बनाई. आनंद की प्रारंभिक शिक्षा हिंडौन सिटी के एक निजी स्कूल से हुई. जहां से उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके बाद उन्होंने जयपुर स्थित राजस्थान स्वायत्त शासन कॉलेज से बीएससी मैथ्स साइंस की पढ़ाई पूरी की.
विज्ञान विषयों में मजबूत पकड़ होने के बावजूद उन्होंने प्रशासनिक सेवा की ओर कदम बढ़ाया और अब अपनी लगन से यह मुकाम हासिल किया है. आनंद के पिता वृंदावन सिंह सरकारी शिक्षक हैं. जबकि उनकी मां लीला देवी गृहिणी हैं. आनंद का कहना है कि उनकी सफलता के पीछे माता-पिता का अथक सहयोग और प्रेरणा रही. उन्होंने अपनी उपलब्धि अपने माता-पिता को समर्पित की है.
आनंद ने बताया कि जो अभ्यर्थी आरएएस या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें सिलेबस के अनुसार तैयारी करते हुए विषयों की गहराई पर फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा कॉन्सेप्ट क्लियर होना और निरंतर अभ्यास करना ही सफलता की कुंजी है. भरतपुर जिले के लिए आनंद की यह सफलता गर्व का विषय है. क्षेत्र के युवाओं के लिए वह प्रेरणा बन गए हैं.
First Published :
October 16, 2025, 21:04 IST
homerajasthan
पहले अटेम्प्ट से ली सबक, दूसरे में कर गए टॉप… जानें RAS टॉपर आनंद की कहानी!