Dr. Bhimrao Ambedkar Law University – Government Law College Pali’s Ex – Dr. Bhimrao Ambedkar Law University-राजकीय विधि महाविद्यालय पाली के परीक्षा केंद्र अधीक्षक को हटाया
Dr. Bhimrao Ambedkar Law University ने बुधवार को सख्त कार्यवाही करते हुए राजकीय विधि महाविद्यालय पाली के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को हटा दिया है।
विश्वविद्यालय ने की सख्त कार्यवाही
राजकीय विधि महाविद्यालय पाली के परीक्षा केंद्र अधीक्षक को हटाया
जयपुर।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय ने बुधवार को सख्त कार्यवाही करते हुए राजकीय विधि महाविद्यालय पाली के परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को हटा दिया है। दरअसल डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर से सम्बद्ध प्रदेश के समस्त विधि महाविद्यालयों के एलएलएम और पीजी डिप्लोमा छात्रों की परीक्षा 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं। इसी बीच विश्वविद्यालय प्रशासन को जानकारी मिली कि राजकीय विधि महाविद्यालय, पाली के परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. मधुसूदन राजपुरोहित का स्वयं का पुत्र जो एलएलएम का छात्र है, भी उनके परीक्षा अधीक्षक रहते हुए उसी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा है। मामले की जानकारी आने पर परीक्षा नियंत्रक वरुण मिश्रा की संस्तुति पर इसे नियम विरुद्ध मानते हुए तथा डॉ. राजपुरोहित के इस कृत्य को परीक्षा प्रक्रिया की गोपनीयता को ख़तरा मानते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा केंद्र अधीक्षक डॉ. मधुसूदन राजपुरोहित को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवस्वरूप से विवि के कुलसचिव और उप कुलसचिव को परीक्षा केंद्र पर भेजा है जिससे इस मामले के तथ्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।