Entertainment
Ayushmann khurrana film Dum Laga Ke Haisha budget 14 crores but Earn | 14 करोड़ की फिल्म ने किया 113 करोड़ का छपड़ फाड़ कलेक्शन, Ayushmann khurrana ने मोटी पत्नी को पीठ पर लादकर लगाई थी दौड़

मुंबईPublished: Dec 10, 2023 03:20:51 pm
Low Budget Hit Film: कम बजट की फिल्में कई बार अपनी कहानी और ट्विस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं। ऐसी आयुष्मान खुराना की फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त की कमाई की थी।
14 करोड़ में बनी फिल्म हो गई मालामाल
Low Budget Hit Film: पिछले कुछ सालों में, कई ऐसी कम बजट वाली फिल्में आई हैं जो न केवल उम्मीदों से ऊपर निकलीं हैं, बल्कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई में भी चमक दिखाई है। भारत और विदेशों दोनों में कई छोटे बजट की फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गई हैं, जो बड़े-बड़े बजट वाली फिल्मों को टक्कर दे रही हैं। ऐसी है आयुष्मान खुराना की फिल्म दम लगा के हईशा। जिसमें न थ्रिल है न एक्शन है और न ही कोई उकसाने वाला मसाला है। इसके बावजूद फिल्म की कहानी ऐसी कि बस देखो तो देखते ही चले जाओ।