Health
दूध नहीं, सुबह पीएं इस हरी घास की चाय! शरीर को रखें हर बीमारी से दूर

आप भी सुबह सवेरे दूध वाली अनहेल्दी चाय पीकर ऊब चुके हैं? एक नए तथा हेल्थी चाय की तलाश में हैं, तो आज हम आपको आयुर्वेद में वर्णित एक बेहद ही खास और स्वास्थ्यवर्धक चाय की जानकारी दे रहे हैं. ये चाय लेमन ग्रास नामक एक ऐसी नेचुरल हर्ब से तैयार होती है. जिसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी सहित अन्य कई औषधीय गुण पाए जाते हैं.



