Rajasthan
Drinking water problems will be heard every day | जलदाय कार्यालयों में प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11 30 बजे तक सुनी जाएंगी पेयजल समस्याएं

जयपुरPublished: Nov 14, 2023 07:57:19 pm
प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशों के तहत पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नए आदेश। नहीं चलेगा चीफ ऑफिस गया था का बहाना।
पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नए आदेश
जयपुर। प्रशासनिक सुधार विभाग के निर्देशों के अनुरूप जलदाय विभाग ने जयपुर शहर और जयपुर जिले के जलदाय कार्यालयों में पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर बड़ा कदम उठाया है। ऐसे में अब गुरुवार से सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता अपने कार्यालयों में प्रतिदिन सुबह 10.30 से 11 30 बजे तक मौजूद रहकर अपने क्षेत्र के पेयजल उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे। रजिस्टर में दर्ज पेयजल समस्याओं का तय समय में समाधान करना होगा। इस संबंध में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय ने आदेश जारी कर दिए हैं।