Drivers Are Facing Problems Due To Ongoing Flyover Construction Work On Jaipur-Kishangarh National Highway | जाम में फंस रही ‘जिन्दगी’, धूल के गुबार ने बिगाड़ा स्वास्थ्य

जयपुर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सिकुड़ी और खस्ताहाल सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर/महलां। जयपुर-किशनगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण के दौरान सिकुड़ी और खस्ताहाल सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
बांसवाड़ा रेंज की चुनावी तैयारियां, 600 क्रिटिकल बूथ, लगेंगे सीएपीएफ के सशस्त्र जवान
कई हिस्से में तो सड़क ही गायब हो गई और धूल के गुबार ने स्थानीय लोगों का रहना दूभर कर दिया। हालात इतने बदतर हैं कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को अलग से निकालने की अलग से कोई व्यवस्था ही नहीं है। पिछले दिनों ऐसे ही हालात बनें, जिससे मरीज और उनके परिजनों की श्वांस फूल गई। इसके बावजूद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अनुबंधित कंपनी पर कोई असर नहीं हुआ। इस इलाके से ढाई माह में 16 से ज्यादा शिकायतें एनएचएआई के पासपहुंची है।