Drunkards saved the sweat of the police of two districts | शराबियों ने छुड़ा दिए दो जिलों की पुलिस के पसीने, पांच घंटे तक हाथ जोड़ती रही पुलिस
जयपुरPublished: Mar 17, 2023 03:48:32 pm
दौसा और झालावाड़ में शराबियों ने मचाया उत्पात, एक टावर पर चढ़ गया और दूसरा बांध के गेट से लटक गया
दौसा और झालावाड़ में शराबियों ने मचाया उत्पात,
जयपुर. बीती रात दौसा और झालावाड़ जिले में शराबियों ने ऐसा उत्पात मचाया कि पुलिस वालें के पसीने निकाल दिए। पुलिसवाले उनको नीचे उतारने की कोशिश करते रहे और हाथ जोड़ते रहे। लेकिन शराबी नहीं माने। बाद में कई मिन्नते करने के बाद जब शराबी उतरे तो पहले तो पुलिस वालों ने उनको चांटे जड़े और उसके बाद थाने ले गए। दोनो जिलों में देर रात तक पुलिस मशक्कत करती ही रही।
दौसा जिले में हुए घटनाक्रम के बारे में सिकराय पुलिस ने बताया कि देर रात न्यायालय के सामने बीएसएनएल के पुराने मोबाइल टावर पर एक शख्स चढ़ गया। वह वहां से कूदने की धमकियां देने लगा। पुलिस को किसी ने सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। उसे नीचे उतारने की कोशिश की लेकिन उसने नीचे आने से मना कर दिया और कूदने की धमकियां देने लगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों को पुलिस ने मौके पर बुलाया और उसके बाद उसे समझाने का काम शुरू किया गया। लेकिन वह छह घंटे तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को छकाता रहा। छह घंटे में उपर देखते देखते अधिकारियों की गर्दन दर्द करने लगी। आखिर उसे जैसे तैसे छह घंटे बार सुरक्षित नीचे उतारा गया। नीचे आते ही पुलिस वालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और थाने ले जाकर उसे हवालात में ठूंस दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रामकेश मीणा है। उसने तय मात्रा से बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। रात करीब दो बजे यह मामला खत्म हुआ।