drunken principal misbehave at Republic Day in Parbatsar Video | VIDEO : गणतंत्र दिवस… ड्राई डे… और ‘शराबी’ प्रिंसिपल, MLA की मौजूदगी में मच गया हड़कंप

Drunken Principal at Republic Day Programme : ख़ास बात ये है कि ये पूरे घटनाक्रम स्थानीय विधायक की मौजूदगी में उनके सामने हुआ। गौरतलब ये भी है कि गणतंत्र दिवस का दिन ड्राई डे घोषित था।
गणतंत्र दिवस पर जहां राज्य स्तरीय समारोह राजधानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम पर हुआ, तो वहीं सभी ज़िलों में भी इस ख़ास दिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लेकिन डीडवाना-कुचामन ज़िले के परबतसर में हुए एक समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक स्कूल के एक प्रिंसिपल ही शराब के नशे में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।
ख़ास बात ये है कि ये पूरे घटनाक्रम स्थानीय विधायक रामनिवास गावड़िया की मौजूदगी में उनके सामने हुआ। गौरतलब ये भी है कि गणतंत्र दिवस का दिन ड्राई डे घोषित था।
ये भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर आखिर किनके सामने आते ही अचानक हो गए ‘नतमस्तक’?
जानकारी के अनुसार शराब के नशे में समारोह पहुंचने वाला शख्स परबतसर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल अरविंद कुमार हैं। विधायक के सामने जब शराबी प्रिंसिपल अजीब-अजीब सी हरकतें करने लगा तब एकबारगी वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और अन्य गणमान्य नागरिकों के बीच हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें : आखिर क्यों Viral हो रहा MLA रविंद्र सिंह भाटी का ये 20 सेकंड का Video? जानें वजह
इसके बाद विधायक के निर्देश पर शराबी प्रिंसिपल को पुलिस के गया। बताया गया है कि आबाद में हुई मेडिकल जांच में आरोपी प्रिंसिपल के शराब के नशे में होने की पुष्टि भी हुई है।