Rajasthan
dry weather in rajasthan | पहाड़ों की सर्दी… मैदानों से दूर…

जयपुरPublished: Nov 02, 2023 10:27:25 am
राजस्थान में रात में उछला पारा, रात में 9 डिग्री तक बढ़ोतरी से मौसम गर्म, सप्ताहभर मौसम का मिजाज गर्म रहने की आशंका
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में रात में उछला पारा
जयपुर। राजस्थान में बीते माह गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ मौसम में घुली ठंडक अब दिनों दिन कम होती जा रही है। स्थानीय मौसम तंत्र में बदलाव नहीं होने और विंड पैटर्न नहीं बदलने से पहाड़ों से होकर मैदानों तक पहुंचने वाली सर्दी फिलहाल थमी हुई है। दूसरी तरफ मौसम केंद्र ने भी आगामी सप्ताहभर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहने का अंदेशा जताया है। ऐसे में सप्ताहभर मौसम में गर्माहट महसूस होना तय है।