National
DSP arrested in jammu and kashmir sit will investigate case | JK: भ्रष्टाचार के मामले में DSP गिरफ्तार, SIT करेगी मामले की जांच

DSP arrested in J&K: डीएसपी आदिल मुश्ताक को गिरफ्तार करने के बाद 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिय गया है।
जम्मू-कश्मीर में साल 2015 के कश्मीर पुलिस सेवा अधिकारी DSP शेख आदिल मुश्ताक को नौगाम ,श्रीनगर थाने में दर्ज मामले की जांच के तहत आज गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से पहले मंगलवार को उनके घर की तलाशी ली गयी थी।
SIT करेगी मामले की जांच
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच के लिए साउथ सिटी के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर प्रशासन ऐसे एक्शन लेती रही है।