DSSSB Recruitment: डीएसएसएसबी में निकली सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर के 108 पदों पर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

पीयूष पाठक/अलवर. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से युवाओं के लिए साल 2024 के लिए सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 108 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 9 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों dsssb. delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
डीएसएसएसबी ने इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपए जमा करानी होगी. इसके अलावा महिला वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों का मुफ्त आवेदन मान्य है. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में आयु सीमा के नियम अनुसार प्रदान की जाएगी.
यहां भी पढ़ें- मकर संक्रांति के दिन सबसे पहले करें ये काम, सभी राशि वालों को होगी फल की प्राप्ति, बनी रहेगी कृपा
शैक्षणिक योग्यता
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता सभी पदों के बैचलर डिग्री इन एग्रीकल्चर और बीएससी बोटनी सब्जेक्ट के साथ व बीएससी एग्रीकल्चर दो साल के एक्सपीरियंस के साथ. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
ईन पदों के लिए हो रहीं भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड भर्ती 2024 के लिए निम्न पदों पर भर्ती हो रही है. इसमें सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर (MCD), सेक्शन ऑफिसर हॉर्टिकल्चर (NDMC)पदों के लिए डीएसएसएसबी की ओर से आवेदन लिए जा रहे हैं
वेतन व परीक्षा तारीख
डीएसएसएसबी भर्ती 2024 मे चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 30000- 70000 रुपये तक प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा. डीएसएसएसबी की रिक्ति व 2024 के लिए आवेदन करने के लिए dsssb.delhi.gov.in पर जाएं. डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा तिथि विभाग की तरफ से बाद में जारी की जाएगी.
.
Tags: Alwar News, Education news, Government jobs, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 15:04 IST