DTO Rajendra Singh Chauhan battling cancer given a final farewell

Last Updated:April 16, 2025, 13:06 IST
जालोर पुलिस विभाग में एक भावुक क्षण उस समय देखने को मिला, जब हेड कांस्टेबल (एमटीओ) राजेन्द्रसिंह चौहान को अंतिम विदाई दी गई. लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे राजेन्द्रसिंह का इलाज चल रहा था, लेकिन…और पढ़ेंX
जालोर पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह चौहान को दी गई अंतिम सलामी…
हाइलाइट्स
राजेन्द्रसिंह चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई.कैंसर से जूझते हुए राजेन्द्रसिंह ने अंतिम सांस ली.जालोर पुलिस विभाग ने राजेन्द्रसिंह को अपूरणीय क्षति बताया.
जालौर:- जालोर पुलिस विभाग के लिए यह एक अत्यंत भावुक क्षण था, जब उनके अपने साथी, हेड कांस्टेबल (एमटीओ) राजेन्द्र सिंह चौहान को अंतिम विदाई दी गई. लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित राजेन्द्र सिंह का इलाज चल रहा था, लेकिन जीवन की जंग हारकर उन्होंने अंतिम सांस ली. जैसे ही यह खबर पुलिस विभाग में पहुंची, माहौल शोकग्रस्त हो गया.
राजेन्द्र सिंह चौहान मूल रूप से केरापुरा गांव के निवासी थे. वे सालों से जालोर पुलिस लाइन में मोटर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (एमटीओ) के पद पर कार्यरत थे. वे न सिर्फ तकनीकी कार्यों में दक्ष थे, बल्कि एक कर्मठ, शांत और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति भी थे. उनकी सादगी, विनम्रता और कर्तव्यनिष्ठा उन्हें सहकर्मियों में बेहद लोकप्रिय बनाती थी.
अंतिम विदाई में शामिल हुए पुलिस, अधिकारीउनकी अंतिम यात्रा में पुलिस अधीक्षक, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया. जालोर पुलिस लाइन में उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई. पुलिस बैंड की मार्मिक धुनों और गूंजती सलामी के बीच जैसे ही उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, वहां मौजूद हर आंख नम हो गई.
दूसरों की मदद करने में तत्परसहकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए बताया कि वे हमेशा समय के पाबंद, जिम्मेदार और दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. कोई भी तकनीकी समस्या हो या वाहन से जुड़ा कोई कार्य, राजेन्द्रसिंह बिना देर किए समाधान के लिए खड़े नजर आते थे. अधिकारी वर्ग ने भी उन्हें एक आदर्श पुलिसकर्मी बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
उनके निधन को पुलिस विभाग ने एक अपूरणीय क्षति बताया है. पुलिस प्रशासन ने उनके परिजनों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है. राजेन्द्र सिंह की निष्ठा, समर्पण और सेवाभाव आज के जवानों के लिए प्रेरणा है. वे भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां और उनकी सेवा हमेशा पुलिस परिवार के दिलों में अमिट रहेंगी.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 16, 2025, 13:06 IST
homerajasthan
जालोर पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह का निधन, विभाग ने दी अंतिम विदाई